रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिर एक बार मौसम का मिजाज बद सकता है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में आंधी बारिश (Rain) के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) की भी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. साथ ही इन इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सरगुजा (Sarguja), कोरिया (Koriya), बलरामपुर (Balrampur) और सूरजपुर जिले में एक दो स्थानों पर ओलावृष्ठि की अति संभावना जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने के लिए कहा है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश की संभावना जताई है. मालूम हो कि मध्य छत्तीसगढ़ में हल्के बादलों के साथ मौसम का मिजाज बदला रहेगा. अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ ईलाकों में आंधी, बारिश और ओलावृष्ठि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है…
मौसम विभाग के मुताबिक खासतौर पर उत्तर छत्तीसगढ़ में इसका असर दिखाई देगा. सरगुजा, कोरिया,बलरामपुर और सूरजपुर जिले में एक दो स्थानों पर ओलावृष्ठि की अति संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में सतर्कता बरतने के लिए कहा है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ हीं अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट की भी संभावना है. इसके चलते राज्य में थोड़ी ठंड बढ़ेगी. इसके बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.