Republic Day सेल लेकर आई स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट

अगर आप कुछ दिनों से अपना फेवरिट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपके लिए बिल्कुल सही मौका आ गया है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट यूजर्स के लिए Republic Day सेल लेकर आई है। 19 से 22 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में Xiaomi, Motorola, Apple समेत कई दूसरी कंपनियों के भी पॉप्युलर स्मार्टफोन्स को बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। सेल के दौरान कंपनी ब्लॉकबस्टर डील, रश आवर और प्राइस क्रैश ऑफर भी देगी जिसमें स्मार्टफोन्स की खरीद पर अडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा। फिलहाल आइए जानते हैं इस सेल में कौन से स्मार्टफोन पर क्या डील मिलने वाली है।

सबसे सस्ते दाम में रेडमी 8A 3जीबी तक के रैम ऑप्शन में आने वाले फोन को सेल में 2,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में फोन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये से घटकर 5,999 रुपये हो गई है। स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन मे 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5000mAh बैटरी से लैस इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है।

रेडमी नोट 7 प्रो पर बेस्ट डील
सेल में इस फोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। आम दिनों में फोन की कीमत 15,999 रुपये रहती है। 4000mAh बैटरी से लैस इस फोन में 48 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

मोटोरोला वन ऐक्शन पर बंपर छूट
16,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ यह फोन रिपब्लिक डे सेल में 8,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 3500mAh की बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन में Exynos 9609 प्रोसेसर मौजूद है।

25 हजार रुपये से कम में खरीदें ऐपल आईफोन 7
आईफोन 7 के 32जीबी वाले वेरियंट को सेल में 29,900 रुपये की बजाय 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यूजर इस फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस फोन में ऐपल A10 फ्यूजन चिपसेट दिया गया है जो M10 प्रोसेसर के साथ मिलकर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बेस्ट प्राइस में ऑर्डर करें रियलमी 3
4जीबी तक के रैम ऑप्शन में आने वाला यह फोन सेल में 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा। 6.22 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है। 4230mAh की बैटरी से लैस इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का एक सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

आसुस 6Z की कीमत में भारी कटौती
48 मेगापिक्सल के फ्लिप कैमरा और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस यह फोन 8जीबी तक के रैम ऑप्शन में आता है। सेल मे इस फोन को 35,999 रुपये की बजाय 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 6.39 इंच के फुल एचडी+ वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment