मध्य प्रदेश

सीहोर पहुंचे कृषि मंत्री सचिन यादव एक दिवसीय दौरे

सीहोर
प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव एक दिवसीय दौरे पर सीहोर पहुंचे। उन्होंने  आष्टा तहसील के मिट्टी परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और उपस्थित किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। इसके बाद मंत्री यादव  सीहोर पहुंचे जहां उन्होंने आर ए के कृषि कॉलेज में वैज्ञानिक योजनाओं की समीक्षा की और चना परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि कॉलेज के वैज्ञानिकों ने कालेज की उपलब्धियों की जानकारी उन्हें प्रदान की। इस अवसर पर  कॉलेज की कई योजनाओं से जुड़े ब्रोशर का मंत्री यादव ने लोकार्पण किया ।

इस मौके पर स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार किसान हितेषी सरकार है। हमने जो वचन वचन पत्र में दिए हैं उनका ईमानदारी से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की ऋण माफी योजना का ईमानदारी से क्रियान्वयन चल रहा है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर सरकार गंभीरता के साथ में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के विकास को लेकर भी वह  भोपाल  में समीक्षा करेंगे और नई विकास की योजनाएं इस कॉलेज में लागू करेंगे। जब उनका ध्यान विदेशी संस्था इकारडा की गतिविधियों को लेकर उठाया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से ही मालूम पड़ रहा है यहां विदेशी संस्था अमलाह में  कार्य कर रहा है अगर वहां  कुछ गलत पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment