बिहार में हम नया गठबंधन बनाने में हिचकेंगे नहीं: BJP नेता संजय पासवान का बड़ा बयान

पटना
भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय पासवान ने सोमवार को कहा कि अगर किसी कारण से भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार काम नहीं करती है तो पार्टी बिहार में एक नया गठबंधन बनाने से नहीं हिचकेगी। दरअसल, बिहार के चुनावी साल में बीजेपी का यह बयान कई मायनों में अहम है, क्योंकि बीते कुछ समय से बीजेपी और जदयू के बीच तकरार देखने को मिलती रही है। 

समाचार एजेंसी एएनआई को संजय पासवान ने कहा, 'हमने कभी नहीं कहा कि बिहार को राजद मुक्त होना चाहिए। बिहार में राजद की शक्ती बनी रहनी चाहिए क्योंकि यह राज्य में एकमात्र विपक्ष है, न कि कांग्रेस या कोई और राजनीतिक दल। अगर किसी कारण से हमारा गठबंधन गड़बड़ाता है तो हम नया गठबंधन बनाने में संकोच नहीं करेंगे। हम एनडीए को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे और अधिक सहयोगी और गठबंधन हमारे साथ जुड़ेंगे।'

शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में हमारे सबसे पुराने सहयोगियों में से एक शिवसेना ने हमें छोड़ दिया और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया। लालू यादव पहले भाजपा का विरोध करके सत्ता में थे। हम चाहते हैं कि हमारे सबसे पुराने साथी और सहयोगी हमारे साथ बने रहें और अगर तब भी वे चले जाते हैं तो हमें नए साथी चुनने की स्वतंत्रता होगी।'

आगामी बिहार विधानसभा चुनावों पर विश्वास जताते हुए संजय पासवान ने कहा, 'बिहार में जो भी सरकार आएगी, सरकार बीजेपी की मदद से बनेगी और सरकार बीजेपी की होगी। यह बहुत स्पष्ट है।' गौरतलब है कि बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment