भोपाल
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अब राज्य सरकार निर्बाधा अभियान चलाएगी। इस अभियान के दौरान सभी निकायों में दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों के लिए बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।
निर्बाधा अभियान के तहत दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नगरीय निकायों के कार्यालय भवन एवं निकायों के अंतर्गत स्कूल, कम्यूनिटी हॉल, वाचनालय, पार्क, मनोरंजन स्थल, सार्वजनिक शौचालय आदि स्थानों पर सुगमता से आवागमन के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत बाधा रहित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए रेम्प लगाए जाएंगे। रैलिंग लगाई जाएगी, टैक्टाईल टाईल्स, शौचालयों में आवश्यक व्यवस्था, लिफ्ट में आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। दिव्यांगो के लिए संकेतक लगाए जाएंगे, पीने के पानी की व्यवस्था की जाएंगी।
कार्यालय भवन के मुख्य प्रवेश द्वार की सीढ़ियों और न्यूनतम 1.20 मीटर चौड़ाई के रेम्प के दोनो ओर ढाई से तीन फिट उंचाई की रैलिंग लगाई जाएगी। बहुमंजिला र्काालय भवन में तेरह पैसेंजर क्षमता की लिफ्ट होना चाहिए। पीने के पानकी की व्यवस्था, वाशबेसिन की उंचाई तय मानक पर, टायलेट के दरवाजे निर्धारित चौड़ाई के होंगे। दिव्यांगजनों के शौचालय की अलग व्यवस्था की जाएगी। पाश्चात्य शैली के कमोड और पकड़ने के लिए पाईप लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर सरकारी निकाय कार्यालयों में जाने के लिए दिव्यांगों और वृद्धजनों को कोई परेशानी ना हो यह व्यवस्था करना होगा।