मध्य प्रदेश

गांधी स्तंभ स्थापित नहीं करना शासकीय कॉलेजों को पड़ेगा भारी

भोपाल
प्रदेश के सभी शासकीय कॉलेजों को अपने परिसर में ‘गांधी स्तंभ’ स्थापित नहीं करना भारी पड़ेगा। ऐसे सभी शासकीय कॉलेजों को बीते तीन साल का हिसाब-किताब देना होगा। इतना ही नहीं ऐसे महाविद्यालयों में पर गाज भी गिर सकती है। दरअसल, मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी कॉलेजों को ‘गांधी स्तंभ’ स्थापित करने के आदेश दिए हैं।   

मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा थी कि सभी कॉलेजों परिसर प में गांधी स्तंभ स्थापित किए जाएं। उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों को अपनी मद पर ही गांधी स्तंभ स्थापित करने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री  30 जनवरी को गांधी जी पुण्यतिथि पर सामूहिक रूप से इन सभी स्तंभों का लोकार्पण करेंगे।    

स्तंभ की चौडाई 2.5 फिट, लंबाई 2.5 फिट और उंचाई 4 फिट हो। 100 वर्गमी का चबूतरा हो। स्तंभ के उपर पर गांधी जी की प्रतिमा लगाई जाए। सामने  उनका संकल्प भी लिखा जाए। इसके साथ ही अन्य दिशाओं में गांधी जी से जुड़ी जानकारी को अंकित किया जाए।  

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment