छत्तीसगढ़

राजस्व निरीक्षक 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा
 एसीबी ने रिश्वतखोर कार्रवाई करते हुए जिले में पदस्थ एक आरआई को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए आरआई का नाम शिव ठाकुर है.

बताया जा रहा है कि पामगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम भड़ेयापारा खरौद के रहने वाले कोमल पांडेय से जमीन सीमांकन के नाम पर आर.आई शिव ठाकुर ने 10 हजार की रिश्वत मांग की थी. जिस पर पीड़ित ने आरोपी को 3 हजार रुपये दे दिये और इसकी शिकायत एसीबी के पास की.
आरोपी राजस्व निरीक्षक

एसीबी ने पूरे मामले की तस्दीक की और शिकायत सही मिलने पर गुरुवार को बाकी बची रकम 7 हजार रुपये लेकर पीड़ित कोमल पाण्डेय आरोपी शिव ठाकुर के पास पहुंचा. पीड़ित के दिये हुए पैसे जैसे ही आरोपी शिव ठाकुर ने अपने पास रख लिया. जिसके तुरंत बाद ही एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment