रियलमी 5i vs वीवो U10 vs रेडमी नोट 8

बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। आए दिन कंपनियां अपने नए फोन लॉन्च कर रही हैं। बजट रेंज के स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एंट्री करने वाला लेटेस्ट फोन Realme 5i है जो आज ही भारत में लॉन्च हुआ है। रियलमी 5i की सीधी टक्कर बाजार में पहले से मौजूद रेडमी नोट 8 और वीवो U10 से होगी। ये तीनों ही फोन बजट रेंज में शानदार कैमरा और स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं।
सस्ती कीमत में प्रीमियम फीचर ऑफर करने वाले कई स्मार्टफोन्स आने से यूजर्स को काफी फायदा हुआ है। अब यूजर्स के पास बजट रेंज में बेस्ट स्मार्टफोन्स के कई ऑप्शन हैं। तो आइए जानते हैं रियलमी 5i, रेडमी नोट 8 और वीवो U10 में कौन सा स्मार्टफोन अपनी कीमत और फीचर के दम पर बाजी मारने में कामयाब होगा।

डिस्प्ले
रियलमी 5i में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का मिनिड्रॉप फुल-स्क्रीन व्यू डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, वीवो U10 में आपको 720×1544 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 6.3 इंचा का एचडी+ प्लस डिस्प्ले मिलेगा। बात अगर रेडमी नोट 8 की करें तो यह फोन 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच के डिस्प्ले से लैस है।

रैम और स्टोरेज
रियलमी 5i भारत में केवल 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में पेश किया गया है। वहीं, वीवो U10 में 3जीबी+32जीबी और 4जीबी+ 64जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। रेडमी 8 की जहां तक बात है तो रियलमी 5i की तरह यह भी केवल 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता है। जरूरत पड़ने पर इन तीनों स्मार्टफोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
रियलमी 5i और वीवो U10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665AIE प्रोसेसर के साथ आते हैं। वहीं, रेडमी 8 की अगर बात करें तो इसमें भी आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। तीनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड अपने कस्टमाइज्ड UI के साथ आते हैं।

कैमरा
रियलमी 5i क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और डेप्थ इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का एक कैमरा मिलता है। रेडमी नोट 8 भी क्वॉड (4) रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वीवो U10 ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फ्रंट कैमरा
फ्रंट कैमरा की बात करें तो रियलमी 5i और वीवो U10 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, रेडमी नोट 8 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी
रियलमी 5i में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। वीवो U10 की बात करें तो इसमें भी आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। रेडमी नोट 8 की जहां तक बात है तो यह फोन 4000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

कीमत
रियलमी 5i को भारत में 8,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। फोन की बिक्री 15 जनवरी से शुरू होगी। वीवो U10 की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है। वहीं, रेडमी नोट 8 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment