देश

माघ मेलाः काशी से प्रयागराज के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू 

वाराणसी 
प्रयागराज के संगम तट पर पौष पूर्णिमा 10 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेला के मद्देनजर मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बुधवार रात से शुरू हो गया। एक माह तक चलने वाले माघ मेला के पहले महत्वपूर्ण स्नान के लिए कल्पवासियों और स्नानार्थियों की रवानगी शुरू हो गई है। मंडुवाडीह से इलाहाबाद सिटी के बीच अलग-अलग तारीखों (स्नान पर्व) पर मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी (55155) बुधवार रात 10.50 बजे मंडुवाडीह स्टेशन से इलाहाबाद सिटी रवाना हुई। वहां इस गाड़ी के पहुंचने का समय रात 2.45 बजे है। यह ट्रेन 09, 10, 12, 13, 14, 15, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30 जनवरी तथा 07, 08, 09, 18, 19, 20, 21 फरवरी को रात 10.50 बजे चलकर रात में ही 2.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 55151 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी 09, 10, 12, 13, 14, 15, 21, 22, 23, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 07, 08, 09, 18, 19, 20, 21, 22 फरवरी, 2020 को मंडुवाडीह से  सुबह 09.05 बजे चल कर इलाहाबाद सिटी 13.00 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह से इलाहाबाद सिटी के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी। 

ट्रेन नंबर 55153 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी मेला विशेष गाड़ी 09, 10, 13, 14, 15, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 07, 08, 09, 18, 19, 20, 21, 22 फरवरी को मंडुवाडीह से दोपहर ढाई बजे चलेगी। इलाहाबाद सिटी शाम 07.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 55152 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह 09, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी तथा  08, 09, 10, 19, 20, 21, 22 फरवरी को इलाहाबाद सिटी से 08.40 बजे चलकर मंडुवाडीह दोपहर एक बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 55154 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह 09, 10, 12, 13, 14, 15, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा  07, 08, 09, 18, 19, 20, 21, 22 फरवरी को इलाहाबाद सिटी से दोपहर तीन बजे चलकर मंडुवाडीह शाम 07.30 बजे आयेगी। ट्रेन नंबर 55156 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह 09, 10, 13, 14, 15, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा  07, 08, 09, 18, 19, 20, 21, 22 फरवरी को इलाहाबाद सिटी से रात 10.15 बजे चलकर मंडुवाडीह रात ढाई बजे आयेगी। ये ट्रेनें सभी हॉल्ट व स्टेशनों पर रुकेंगी।

भटनी से इलाहाबाद सिटी की विशेष गाड़ियां
ट्रेन नंबर 55157 भटनी-इलाहाबाद सिटी 21, 22, 23 जनवरी को भटनी से रात 08.00 बजे चलकर दूसरे दिन इलाहाबाद सिटी सुबह 05.15 बजे आयेगी। ट्रेन नंबर 55157 भटनी-इलाहाबाद सिटी 25 और 26 जनवरी को भटनी से सुबह 07.10 बजे चलकर इलाहाबाद सिटी शाम 04.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 55158 इलाहाबाद सिटी-भटनी 22 एवं 23 जनवरी को सुबह 07.10 बजे चलकर भटनी शाम 04.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 55158 इलाहाबाद सिटी-भटनी 24, 25, 26 जनवरी को रात 08.00 बजे चलकर भटनी सुबह 05.15 बजे पहुंचेगी।  

गोरखपुर से झूंसी की विशेष गाड़ियां
ट्रेन नंबर 55159 गोरखपुर-झूंसी 22, 23, 25 और 26 जनवरी को गोरखपुर से सुबह 11.50 बजे चलकर झूंसी 21.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 55160 झूंसी-गोरखपुर 22, 24 25 एवं 26 जनवरी को रात 10.50 बजे चलकर दूसरे दिन गोरखपुर सुबह 07.10 बजे पहुंचेगी। 

छपरा से झूंसी की विशेष गाड़ियां
ट्रेन नंबर 55161 छपरा-झूंसी 20 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे चलकर रात सवा 12 बजे झूंसी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 55161 छपरा-झूसी 21 जनवरी को रात 10 .10 बजे चलकर झूंसी सुबह 08.25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 55161 छपरा-झूसी मेला 23 और 25 जनवरी को सुबह 04.40 बजे चलकर झूंसी शाम 04.25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 55162 झूंसी-छपरा मेला विषेष गाड़ी 21 जनवरी को झूंसी से सुबह 02.40 बजे चलकर छपरा दोपहर ढाई बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 55162 झूंसी-छपरा 22 और 24 जनवरी को दोपहर पौने दो बजे चलकर छपरा रात में 02.05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 55162 झूंसी-छपरा 25 जनवरी को शाम 07.30 बजे चलकर छपरा सुबह 06.35 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेनें मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी तथा औड़िहार के बीच सभी हॉल्ट व स्टेशन पर रुकेंगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment