भोपाल
वित्त विभाग ने विभिन्न विभागों से पूंजीगत योजनाओं के लिए शेल्फ आॅफ प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऐसी परियोजनाओं की जानकारी मांगी है जो अपूर्ण हैं। इस बैठक में विभाग राजस्व में वृद्धि, विभागों में चल रही योजनाओं की
प्रासंगिकता और खर्च के बारे में भी वित्त अफसरों को जानकारी देंगे।
योजनाओं के संविलयन को लेकर भी प्रस्ताव मांगे गए हैं। साथ ही विभागों द्वारा मांग संख्या को समाप्त किए जाने और किसी अन्य मांग संख्या में मर्ज किए जाने के लिए भी प्रस्ताव देने को कहा गया है। बजट प्रस्तावों पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री तरुण भनोत विभाग के मंत्रियों से भी बजट को लेकर अलग से चर्चा करेंगे।
प्रदेश सरकार का बजट तैयार करने के लिए वित्त विभाग के अफसर सबसे पहले वाणिज्यिक कर विभाग के अफसरों से बजट अनुमान पर चर्चा करेंगे। इसके लिए सोमवार को स्टांप एवं आबकारी विभाग के अलावा जीएसटी को लेकर विभाग के अफसरों के साथ चर्चा की जाएगी। इसके बाद खनिज साधन विभाग के अफसरों के साथ विचार किया जाएगा। इसके लिए अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव स्तर के अफसरों के साथ बैठकों का दौर शुरू होगा और बजट को अंतिम रूप देने की दिशा में काम होगा।