छत्तीसगढ़

मूल्यांकन परीक्षा में उम्र दराज महिलाओं ने सीखा डिजिटल ज्ञान

नारायणपुर

गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् ई-साक्षरता शिक्षार्थियों की ऑनलाईन परीक्षा बीते 31 दिसम्बर को संपन्न हुई। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल नवा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम अंतर्गत 14 से 60 वर्ष के उम्र तक की महिलाओं एवं पुरूषों को दैनिक जीवन में उपयोगी कम्प्यूटर, मोबाईल, इंटरनेट का उपयोग एवं अन्य विभागों की जानकारी हेत डिजिटली साक्षर बनाने का कार्य किया जाता है।
    कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री पी.एस.एल्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सदस्य सचिव श्री प्रेम कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् ई-साक्षरता केन्द्र में निर्धारित पाठ्यक्रम प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अनुसार सातवें एवं आठवें बैच की ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोनजा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम ने बताया कि ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन कार्यालय जनपद पंचायत, नारायणपुर के डाटा सेंटर में आयोजित किया गया था। उक्त ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी द्वारा किया गया था। परीक्षा में 50 शिक्षार्थी ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 33 शिक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। जिसे चिप्स द्वारा प्रमााण पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिला श्रीमती फैमिदा कुरैशी एवं श्रीमती रघबत्ती ने बाह्य मूल्यांकन परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, बीपीओ श्रीमती मंजू चेरपा, लेखापाल सुश्री वर्षारानी भट्टाचार्य उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment