रायपुर
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है. तापमान में गिरावट की वजह से ठंडकता बढ़ गई है. दोपहर में काले बादलों की वजह से शाम का नजारा आ रहा है. ऐसे मौसम में रायपुर आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से रायपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6467 को भुवनेश्वर और मुंबई से रायपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 801 को हैदराबाद डायवर्ट करना पड़ा है. इससे रायपुर में उतरने और रायपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शीतलहर के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इधर गुरुवार को हो रही बारिश ने किसानों के माथों पर चिंता की लकीर ला दी है.
किसान पारसनाथ का कहना है कि बारिश से लगभग 50% उत्पादन प्रभावित होगा, क्योंकि दलहन-तिलहन में जो फूल लगे हैं वो बारिश से झड़ने लगे हैं. वहीं बेमौसम बारिश और आसमान में बादल छाए रहने से सब्जियों में कीड़े लगने लगते हैं, पौधे मुरझा जाते हैं.