सैमसंग गैलेक्सी A30s हुआ सस्ता

सैमसंग ने गैलेक्सी A सीरीज के पॉप्युलर स्मार्टफोन A30s की कीमत को कम कर दिया है। 1 हजार रुपये की कटौती के बाद इसका 4जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 15,999 रुपये का हो गया है। पिछले महीने कंपनी ने इसी फोन के 64जीबी वाले वेरियंट को भी 1 हजार रुपये का प्राइस कट दिया था। मिड-रेंज सेगमेंट में गैलेक्सी A30s कई शानदार फीचर और प्रीमयम डिजाइन के साथ आता है।

फोन में 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-V सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड OneUI पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन सैमसंग द्वारा डिवेलप किए गए Exynos 7904 प्रोसेसर पर काम करता है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 25 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए गैलेक्सी A30s में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

फोन तीन कलर ऑप्शन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वॉयलेट और प्रिज्म क्रश वाइट में आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरफ्रिंट सेंसर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4g, VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

इस साल आएंगे नए गैलेक्सी स्मार्टफोन
हाल में खबर आई थी की सैमसंग ने 9 नए स्मार्टफोन्स के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। इसमें गैलेक्सी A12,गैलेक्सी A22, गैलेक्सी A32, गैलेक्सी A42, गैलेक्सी A52, गैलेक्सी A62, गैलेक्सी A72, गैलेक्सी A82 और गैलेक्सी A92 शामिल हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स को इसी साल लॉन्च कर सकती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment