राजनीति

फडणवीस का जोरदार प्रहार- शिवसेना सुबह शेर, शाम को बन जाती है बिल्ली

 
पालघर 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व सहयोगी शिवसेना पर निशाना साधा है. पालघर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना की बेईमानी के कारण आज हम विपक्ष में बैठे हैं. नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर शिवसेना की दोहरी भूमिका रही है. लोकसभा में उसका रूख अलग और राज्यसभा में अलग था. वह पहले अपनी भूमिका स्पष्ट करे.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना सुबह शेर है, रात में ढेर है. वह सुबह शेर है, शाम को बिल्ली है. शिवसेना का आदेश अब मातोश्री से नहीं निकलता. उसे अब दिल्ली के मातोश्री का आदेश मानना पड़ता है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर शिवसेना ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. 

नागरिकों ने बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन दुर्भाग्य से शिवसेना द्वारा विश्वासघात के कारण, जिसने एनसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया, बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई. शिवसेना पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब से (एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई है) तीनों दल मंत्रियों के नाम तय नहीं कर पा रहे थे.

एनसीपी का पलटवार

उधर एनसीपी ने देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार किया है. एनसीपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि  देवेंद्र फडणवीस के पास अब कोई काम नहीं बचा है. उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार जल्द गिर जाएगी, लेकिन मैं कहता हूं कि हमारी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी.

कैबिनेट विस्तार कांग्रेस में असंतोष

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मंत्रियों के चयन के बाद भी, शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ा है. वहीं कांग्रेस ने मंत्रिमंडल गठित होने के बाद अपने ही दफ्तरों में तोड़फोड़ की.

गौरतलब है इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुणे कांग्रेस भवन में जमकर तोड़फोड़ की थी. इस घटना का लाइव वीडियो वायरल हो गया था. दरअसल महाराष्ट्र में तीन दलों के गठबंधन सरकार का सोमवार को कैबिनेट विस्तार हुआ था.

पुणे जिले के भोर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीते कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों ने पुणे शहर कांग्रेस भवन में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. थोपटे के समर्थक अपने नेता को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज थे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment