छत्तीसगढ़

बीएसपी ने उत्पादन, लोडिंग और डिस्पैच में बनाया रिकार्ड

भिलाईनगर
बीएसपी ने कैलेंडर वर्ष 2019 के दौरान सिंटर प्लांट-3 से सिंटर तथा स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से कास्ट ब्लूम्स का उत्पादन कर निष्पादन का उच्चतम कीर्तिमान दर्ज किया है। साथ ही रेल व स्ट्रक्चरल मिल और यूनिवर्सल रेल मिल दोनों ने संयुक्त रूप से प्राइम रेल्स का कुल उत्पादन, लांग रेल्स की सर्वाधिक लोडिंग और डायरेक्ट डिस्पैच के लिए विक्रय योग्य इस्पात की अब तक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग की है।

संयंत्र ने कैलेंडर वर्ष 2019 के दौरान सिंटरिंग प्लांट-3 से अब तक 4.7 लाख टन सिंटर का सबसे अधिक उत्पादन कर वर्ष 2018 में हासिल किए गए 43 लाख 9 हजार 639 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर लिया है। कैलेंडर वर्ष 2019 के दौरान संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 ने अब तक 14.2 लाख टन कास्ट ब्लूम्स का सर्वाधिक उत्पादन कर वर्ष 2018 में प्राप्त किए 12 लाख 98 हजार 500 टन कास्ट ब्लूम्स के बेस्ट उत्पादन कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया। संयंत्र के रेल व स्ट्रक्चरल मिल तथा यूनिवर्सल रेल मिल ने कैलेंडर वर्ष 2019 के दौरान संयुक्त रूप से 12.4 लाख टन प्राइम रेल्स का अब तक का सबसे अधिक उत्पादन करते हुए वर्ष 2018 में अर्जित किए गए 9 लाख 6 हजार 051 टन के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र ने कैलेंडर वर्ष 2019 के दौरान 12.1 लाख टन प्राइम रेल्स के अब तक का उच्चतम लोडिंग का रिकॉर्ड बनाया है, इसी के साथ वर्ष 2018 में हासिल किए गए 8 लाख 93 हजार 713 टन के सर्वश्रेष्ठ दर्ज कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान बीएसपी ने 5.97 लाख टन लांग रेल्स (प्राइम रेल्स) की अब तक की सर्वाधिक लोडिंग करने में सफलता पाई है। वर्ष 2018 के दौरान बीएसपी ने 3 लाख 97 हजार 249 टन लाँग रेल्स की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग की थी, जिसे वर्तमान कैलेंडर वर्ष 2019 में पार कर लिया गया। बीएसपी ने कैलेंडर वर्ष 2019 के दौरान डायरेक्ट डिस्पैच के लिए विक्रय योग्य इस्पात के 22.12 लाख टन इस्पात की उच्चतम लोडिंग दर्ज की है, जो वर्ष 2018 में 18 लाख 91 हजार 57 टन के सर्वश्रेष्ठ किए गए विक्रय योग्य इस्पात की लोडिंग के मुकाबले अधिक है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment