खेल

Year Ender 2019: इस साल ली गई 10 हैट्रिक, चार भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए तीन गेंदों में तीन विकेट

मुंबई
साल 2019 खत्म होने में बस चंद दिन ही बाकी हैं लेकिन क्रिकेट के लिहाज से यह साल काफी यादगार और रिकार्ड्स से भरा रहा। इस साल कुछ युवा खिलाड़ियों ने जहां अपनी छाप छोड़ी वहीं कुछ उम्रदराज और अनुभवी खिलाड़ियों ने भी जबरदस्त वापसी करते हुए अपना दम दिखाया।

फिलहाल हम बात करने जा रहे हैं, इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ली गई हैट्रिक के बारे में। साल 2019 में कुल दस बार हैट्रिक ली गई जिसमें वनडे में तीन, टेस्ट में एक और टी-20 में कुल छह हैट्रिक ली गई।

टेस्ट में इकलौती हैट्रिक
जसप्रीत बुमराह

टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक हैट्रिक ली गई जो भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम रही। बुमराह ने 31 अगस्त को वेस्टइंडीज दौरे पर किंग्स्टन में अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने कैरेबियाई टीम के डैरेन ब्रावो, समारह ब्रूक्स और रोस्टन चेज को अपना शिकार बनाया।   

वनडे में तीन हैट्रिक
मोहम्मद शमी

वनडे में इस साल तीन बार हैट्रिक ली गई जिसमें दो बार भारतीय गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की।

खिलाड़ी  विपक्षी टीम  तारीख स्थान आउट होने वाले खिलाड़ी 
मोहम्मद शमी  अफगानिस्तान 22 जून, 2019 साउथएम्प्टन  मोहम्मद नबी, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान
ट्रेंट बोल्ट ऑस्ट्रेलिया 29 जून, 2019 लॉर्ड्स उस्मान ख्वाजा, मिचेल स्टार्क, जेसन बेहरेनड्रॉफ
कुलदीप यादव वेस्टइंडीज 18 दिसंबर, 2019 विशाखापटनम  शाई होप, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसफ

लसिथ मलिंगा
टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक छह बार यह कारनामा हुआ, इसमें राशिद और मलिंगा ने चार गेंदों में चटकाए चार विकेट।

खिलाड़ी  विपक्षी टीम  तारीख स्थान आउट होने वाले खिलाड़ी 
राशिद खान आयरलैंड 24 फरवरी, 2019 देहरादून केविन ओ ब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेत्केट, सिमी सिंह 
लसिथ मलिंगा न्यूजीलैंड 06 सितम्बर, 2019  कैंडी  कोलिन मुनरो, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रोस टेलर 
मोहम्मद हसनेन  श्रीलंका 05 अक्तूबर, 2019 लाहौर भानुका राजपक्षा, दसून शनाका, शेहन जयसूर्या
खवर अली नीदरलैंड्स 09 अक्तूबर, 2019 मस्कत  एन्तोनिउस स्ताल,  कोलिन एकर्मन, रोलेफ़ वन डर मेर्वे
नोर्मन वनुआ बरमूडा  19 अक्तूबर, 2019 दुबई डिओं स्टोवेल, कामाऊ लेवेरॉक, देउन्ते डैरेल
दीपक चाहर नागपुर 10 नवंबर  बांग्लादेश शफिउल इस्लाम, मुस्ताफिज़ुर रहमान, अमिनुल इस्लाम
>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment