देश

पहुंचे उमर खालिद, मुंबई के आजाद मैदान में CAA का विरोध

मुंबई 
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार है ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है और कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया था. बीते शुक्रवार यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. उत्तर प्रदेश में कई शहरों में हाई अलर्ट जारी है. बता दें कि पहले से ही यूपी में धारा 144 लगी हुई है.
फडणवीस बोले- हम किसी की नागरिकता नहीं छीन रहे
मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शिरकत की. फडणवीस ने रैली को संबोधित भी किया. फडणवीस ने कहा कि हम किसी की नागरिकता छीन नहीं रहे हैं. यह कानून नागरिकता देने के लिए है. लेकिन कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं.
गाजियाबाद में शाम 7 बजे से वापस शुरू हो जाएंगी इंटरनेट सेवाएं
यूपी के गाजियाबाद में बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं शाम 7 बजे से वापस शुरू कर दी जाएंगी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment