मुंबई
शोएब के खुलासे पर बोले दानिश कनेरिया, मुझसे बात तक नहीं करते थे खिलाड़ीअब मैं बोलूंगा और उनके नाम बताऊंगा जो मेरे हिन्दू होने के कारण भेदभाव करते थे
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में हिन्दू खिलाड़ी के उत्तपीड़न की सच्चाई बयां करने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी शोएब अख्तर के खुलासे समर्थन किया है.
दानिश कनेरिया ने कहा, 'पाक खिलाड़ियों को कनेरिया के साथ खाने में समस्या होती थी क्योंकि वह टीम में एक हिंदू खिलाड़ी था. शोएब अख्तर ने सच कहा. मैं उन खिलाड़ियों के नाम बताऊंगा जो मुझसे बात करना भी पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं एक हिंदू था. उस समय इस पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब मैं बोलूंगा और उनके नाम बताऊंगा.'
बता दें कि शोएब अख्तर ने एक चैट शो में खुलासा किया कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हिंदू था इस वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में उसके साथ भेदभाव किया जाता था.
उन्होंने कहा, 'मेरे करियर में झगड़ा जो दो-तीन बंदों से हुआ. जब उन्होंने कराची, पेशावर और पंजाब की बात की तो मुझे बहुत गर्मी आती थी. यार कोई हिन्दू है न, वो खेलेगा. उसी हिन्दू ने टेस्ट सीरीज जिताई.'
शोएब ने कहा, 'बात खुल जाएगी. लेकिन, बता दूं कि कुछ प्लेयर्स ने मुझसे कहा कि ये (दानिश) यहां से खाना क्यों ले रहा है. मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा. कप्तान होगे, तुम अपने घर के. वो तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है. इंग्लैंड में दानिश और शमी ने ही हमें सीरीज जिताई थी.'
शोएब ने कहा, 'दानिश हिंदू था. इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई. कुछ प्लेयर्स को तो इस बात पर ऐतराज था कि वो हमारे साथ खाना क्यों खाता है?'