विदेश

भारत के खौफ में पाकिस्तान, इमरान बोले- हमला हुआ तो हमारी सेना भी तैयार

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाल के एक भाषण में साफ तौर पर पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) को लेकर भारत का डर दिखाई दिया. इस भाषण में उन्होंने कहा कि उनकी सेना भारत से मुकाबले के लिए तैयार है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन्हें आश्वस्त किया था कि 'अगर भारत आजाद कश्मीर (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पर हमला करता है तो पाकिस्तानी सेना भारत के लिए (मुकाबले के लिए) तैयार है.'

इमरान ने पंजाब प्रांत स्थित पिंड दादन खान में अपनी पार्टी तहरीक-ए-इनसाफ पाकिस्तान की एक रैली में भारत के अंदरूनी मामलों में खुलकर दखलंदाजी करने वाली बातें कीं. उनके भाषण से साफ था कि उन्हें डर है कि भारत अब किसी भी स्थिति में चुप नहीं रहेगा और पाकिस्तान को सबक सिखाने का मौका नहीं छोड़ेगा.

इमरान ने भारत के नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं आपको बता रहा हूं, वह (भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) इसका (भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का) इस्तेमाल पीओके में 'कुछ' करने के लिए करेंगे. मैंने यही बात जनरल बाजवा से कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना भारत के लिए तैयार है.'

एलओसी के पास रहने वालों के लिए विशेष पैकेज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामलों की विशेष सलाहकार डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि संघीय मंत्रिमंडल ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रहने वाले परिवारों के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया है जो उनके कल्याण में मददगार होगा.

ट्वीट में अवान ने कहा कि अहसास कार्यक्रम के तहत राशन योजना में एलओसी के पास के 33498 परिवारों में प्रत्येक विवाहित महिला को हर तीन महीने पर पांच हजार रुपये दिए जाएंगे और ऐसा चार बार किया जाएगा.

अवान ने ट्वीट में कहा कि 'एलओसी पर रहने वाले बहादुर लोग मातृभूमि की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मन का सामना कर रहे हैं. हम उनके बलिदान को सलाम करते हैं.'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment