भोपाल
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज मानस भवन में 20वें अखिल भारतीय लोधी-लोधा-लोध युवक-युवती परिचय एवं पारिवारिक सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के साथ भारतीय मूल्यों और संस्कृति को भी आत्मसात करे क्योंकि इसी से हमारे देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोधी समाज एक जागरूक समाज है और समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहाँ पर विविध संस्कृतियाँ हैं, जातियाँ हैं, धर्म हैं। हमारी यही अनेकता में एकता की भावना भारत को पूरे विश्व में महान बनाती है। मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों से अपील की कि वे भावी पीढ़ी को सामाजिक मूल्यों और परम्पराओं से जोड़ें।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री कमल नाथ का पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय के लिये लोधी समाज द्वारा अभिनंदन किया गया।