देश

कोहरे ने थामी वंदेभारत और राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की रफ्तार

 प्रयागराज 
इस ठंड में ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। जीपीएस आधारित डिवाइस लगाकर कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार बनाए रखने के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैँ। ऊंचा किराया देकर वंदेभारत और राजधानी से सफर करने वाले भी ट्रेनों की सुस्त चाल से परेशान हैं।

प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस के साथ बुधवार को वंदेभारत एक्सप्रेस भी कोहरे का शिकार हो गई। नई दिल्ली से इलाहाबाद आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस क्रमश: तीन व ढाई घंटे विलंब से आईं। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत भी कोहरे में फंस गई। नई दिल्ली से चली वंदेभारत एक्सप्रेस 1.45 घंटे तथा वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 2.05 घंटे देर से इलाहाबाद जंक्शन पहुंची।
 
इलाहाबाद जंक्शन होकर जाने वाली नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे लेट आई। पश्चिमी यूपी और इलाहाबाद के बीच लाइफलाइन माने जाने वाली संगम एक्सप्रेस मेरठ से इलाहाबाद जंक्शन पहुंचने में 9 घंटे विलंबित हो गई। इसी प्रकार हावड़ा से कालका जाने वाली कालका मेल 4.30 घंटे, आनंद विहार टर्मिनस-रीवां एक्सप्रेस 8.00 घंटे विलंबित रहीं।  

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment