नई दिल्ली
ग्लोबल होटल कंपनी हयात होटल्स कॉरपोरेशन की 2020 के अंत तक भारत में 11 नए होटल खोलने की योजना है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत में विस्तार की योजना के तहत हम 11 नए होटल खोलने जा रहे हैं.
हयात के भारत में 8 ब्रांड
हयात होटल्स कॉरपोरेशन का मुख्यालय शिकागो में है और कंपनी के फिलहाल भारत में 20 स्थानों पर 32 होटल हैं. हयात के पोर्टफोलियो के भारत में आठ ब्रांड हैं. जिनके नाम हयात, हयात सेंट्रिक, हयात रीजेंसी, हयात प्लेस, ग्रैंड हयात, पार्क हयात, अलीला और अंदाज हैं.
हयात के भारतीय परिचालन के उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा, 'हमारी 2020 के अंत तक भारत में 11 नए होटल खोलने की योजना है. भारत हमारी वृद्धि की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण बाजार है.'
हयात का पहला होटल दिल्ली में
हयात भारत में उतरने वाला पहले अंतरराष्ट्रीय होटल प्रबंधन ब्रांड में है. हयात का भारत में पहला होटल दिल्ली में 1982 में खुला था. संजय शर्मा ने बताया कि नए होटल ग्रैंड हयात, हयात पैलेस और हयात रीजेंसी ब्रांड के होंगे.
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का होटल ग्रैंड हयात ब्रांड नाम से होगा. वहीं वडोदरा, जयपुर और बेंगलुरु के होटल हयात प्लेस ब्रांड नाम से होंगे. वहीं त्रिसूर, कोच्चि, जयपुर, देहरादून, त्रिवेंद्रम और उदयपुर के होटल हयात रीजेंसी ब्रांड के तहत खोले जाएंगे.