खेल

गोल्ड जीतने के बाद अपूर्वी चंदेला के घरवालों को अब ओलंपिक मेडल की उम्मीद

नई दिल्ली

भारतीय शूटर्स अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में सोमवार को स्वर्ण पदक जीता था जिसके बाद अपूर्वी के परिवार में बेहद खुशी का माहौल है. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में दुनिया की नंबर एक निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने मिश्रित एयर राइफल में चौथा स्वर्ण जीता था.

अपूर्वी के पिता कुलदीप सिंह चंदेला और उनकी बहन तेजस्विनी से जयपुर में बातचीत की. अपूर्वी के पिता कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा, 'इस जीत को लेकर परिवार ही नहीं पूरा देश, प्रदेश भी खुश है. अपूर्वी बहुत अच्छा कर रही है. यह अभी उसका छठा वर्ल्ड कप लेवल का मेडल है जिसमें एक के बाद एक तीन स्वर्ण पदक है. एक तरीके से यह हैट्रिक हो गई, तो इस बात से बड़ी खुशी है.'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment