खेल

पुणे हाफ मैराथन में लगभग 20 हजार धावक लेंगे भाग

पुणे
अमेरिकी ओलंपियन जेनेट चेरोबोन-बावकॉम के नेतृत्व में लगभग 20,000 धावक रविवार को यहां आयोजित होने वाले बजाज आलियांज पुणे हाफ मैराथन (बीएपीएचएम) में भाग लेंगे। जेनेट इस हाफ मैराथन की ब्रांड दूत भी है। मैराथन का आयोजन शहर में श्री शिव छत्रपति खेल परिसर (बालवाड़ी स्टेडियम) में सुबह 5.15 बजे से होगा। जेनेट ने कहा, ‘‘ पुणे आने के बाद मैंने शहर में इस आयोजन के प्रति जिस तरह का उत्साह देखा है उससे काफी रोमांचित हूं। ऐसा महसूस ही नहीं होता है कि यह दौड़ सिर्फ अपने दूसरे वर्ष में है। मैं खुद भी दौड़ के लिए उत्सुक हूं।’’ इस मैराथन में भाग लेने के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं जहां उनकी संख्या लगभग 29 प्रतिशत है। प्रतिभागियों में 7 प्रतिशत धावकों की उम्र 50 वर्ष से अधिक हैं जिसमें सबसे उम्रदराज धावक 82 साल के हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment