अनंतपुरम
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद गोरंतला माधव ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के वरिष्ठ नेता जे. सी. दिवाकर रेड्डी के विवादित बयान का विरोध जताने के लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया है. उन्होंने पूर्व सांसद दिवाकर रेड्डी के बयान के विरोध में पुलिसकर्मी के जूते को साफ किया और चूमा है.
वाईएसआर कांग्रेस के सांसद गोरंतला माधव राजनीति में आने से पहले पुलिस इंस्पेक्टर थे. गोरंतला माधव वर्तमान में आंध्र प्रदेश की हिंदूपुर लोकसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं. उन्होंने हालिया लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस नेता केटी श्रीधर और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने कृष्टप्पा निम्मला को हराया था.
दरअसल, दिवाकर रेड्डी ने कहा था कि आंध्र प्रदेश की सत्ता में टीडीपी की वापसी के बाद पुलिस अधिकारियों को मेरे जूते चाटने पड़ेंगे. दिवाकर रेड्डी के इस बयान का पुलिस एसोसिएशन ने भी विरोध किया था.
इस बयान को लेकर टीडीपी के पूर्व सांसद दिवाकर रेड्डी से माफी मांगने की भी मांग की जा रही है. हालांकि टीडीपी के पूर्व सांसद ने अभी तक इस मामले में सीधे तौर पर माफी नहीं मांगी है.