मध्य प्रदेश

एक जिला एक ठेकेदार की निति पर विचार कर रही है सरकार

भोपाल
 रेत के अवैध खनन को लेकर जहां राजनीतिक घमासान जारी है, वहीं राज्य सरकार प्रत्येक जिले में एक ठेकेदार को ठेका देने पर विचार कर रही है। इसे लेकर अगले दो-तीन दिन में फैसला लिया जा सकता है। वैसे स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन ने खुली निविदा (टेंडर) जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है।

सरकार स्तर से जिले में एक ठेकेदार को काम देना है या ज्यादा को, यह तय होने के बाद 10 सितंबर तक टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। राज्य सरकार ने एक साल पुरानी रेत नीति में संशोधन कर दो दिन पहले जारी कर दी है। नीति के मुताबिक अब पंचायतों के समूह बनाकर रेत खदानें नीलाम की जाएंगी, लेकिन सरकार एक जिले में एक ठेकेदार को काम देने पर भी विचार कर रही है।

सूत्र बताते हैं कि शीर्ष स्तर पर इस पर सहमति बन चुकी है। अब घोषणा शेष है, जो अगले दो दिन में हो सकती है। जानकार बताते हैं कि ऐसा रेत चोरी रोकने के लिए किया जा सकता है। एक ठेकेदार होगा तो दूसरा कोई चोरी नहीं कर सकेगा। इस पर फैसला होते ही सरकार खदानों की नीलामी शुरू कर देगी। कॉर्पोरेशन ने खुली निविदा जारी करने की तैयारी कर ली है।

अक्टूबर के पहले हफ्ते तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। इसमें देशभर के ठेकेदार हिस्सा ले सकेंगे। ज्यादा बोली लगाने वाली बाहरी कंपनियों या ठेकेदारों को भी खदानें मिल सकती हैं। कॉर्पोरेशन टेंडर एक साथ बुलाएगा, लेकिन खदानों के ठेके किस्तों में दिए जाएंगे। ज्ञात हो कि कॉर्पोरेशन ने 200 से ज्यादा पंचायत समूह बनाए हैं। यदि जिले में एक ठेका देने का निर्णय नहीं हुआ तो इतने ही टेंडर जारी होंगे, वरना जितने जिले, उतने टेंडर।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment