छत्तीसगढ़

निकाय चुनाव से ठीक पहले निर्दलीय महिला प्रत्याशी के पति ने कर ली खुदकुशी

कोरबा
 छत्तीसगढ़ के कोरबा में शुक्रवार को मतदान से ठीक एक दिन पहले निर्दलीय चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी के पति ने आत्महत्या कर ली। उसका शव राखड़ डैम के पास एक पेड़ से लटकता मिला। पुलिस को शव के पास में कपड़ों से ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें कुछ लोगों पर चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बनाने की बात कही गई है। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इसके साथ ही सुसाइड नोट में लिखे नामों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, नगर पालिक के वार्ड क्रमांक 53 नदिया खड़ से रामबाई पटेल पार्षद पद की निर्दलीय प्रत्याशी हैं। उनके पति कोमल पटेल का शव शुक्रवार को दर्री थाना क्षेत्र स्थित राखड़ डैम के ऊपर एक पेड़ से लटकता मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। तलाशी के दौरान कपड़ों से कागज और पेन बरामद हुआ है। इसमें एक सुसाइड नोट भी है। इसमें कुछ लोगों के नाम हैं। परिजनों ने बताया है कि चुनाव लड़ रहे पार्टी के प्रत्याशी उस पर दबाव बना रहे थे और लगातार धमकी भी दी जा रही थी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment