रायपुर
प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को हार का अहसास हो गया है इसलिए वह प्रदेश सरकार पर बेतुका आरोप लगा रही है। चुनाव में हार जीत तो लगे रहता है लेकिन छत्तीसगढि?ा संस्कृति को लेकर जिस प्रकार वे टिप्पणी कर रहे हैं उनकी पहचान बता रही है। छत्तीसगढ़ में गेड़ी, सोटा, तीज त्योहार की परंपरा है,लेकिन रमनसिंह जी की व्यथा बता रही है कि वे किस हद तक जाकर विषय को विवादित बना रहे हैं। वे गेड़ी चढकर व सोटा खाकर बतायें तो मान जायेंगे कि छत्तीसगढि?ां हैं। 15 साल तक झूठ, भ्रष्टाचार व उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के अलावा भाजपा सरकार ने कुछ भी नहीं किया। इसलिए उन्हे उंगली उठाने का हक भी नहीं बनता।
कांग्रेस मुख्यालय में पीसी करते हुए चौबे ने कहा कि डा. रमन सिंह सबसे बड़े लबरा हैं, जो अपने वादे पूरे नहीं किये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के त्योहारों पर छुट्टी दी तो उनको दर्द क्यों हो रहा है। सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले रमन सिंह हैं, किसानों को बोनस देने का झूठा वादा उन्होंने अपनी सरकार में किया था। लबरा और झूठा कौन इस चुनाव में जनता इस बात को साबित करेगी। जनता का विश्वास मुख्यमंत्री के ऊपर है, घोषणा पत्र के वादे को हमने पूरा किया।