देश

यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने कुल 37 वाहनों में लगाई आग

 लखनऊ 
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई स्थानों पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ है। इस लखनऊ के परिवर्तन चौक इलाके में प्रदर्शनकारियों ने 20 मोटरसाइकिलों, 10 कारों, 3 बसों और मीडिया की 4 ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया। संभल जिले में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की बस में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा। लखनऊ में भी हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। परिवर्तन चौक, हजरतगंज, मदेयगंज, खदरा के बाद ठाकुरगंज में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। हजरतगंज में हिंसक भीड़ ने एक पुलिस चौकी में आग लगा दी। पुराने लखनऊ में भी हिंसा फैली। पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। मदेयगंज पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दो बाइकों में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment