रायपुर
इंडियन डेंटल एसोसिएशन की नई इकाई ने वर्ष 2020 के लिए पदभार ग्रहण करने के साथ यह संकल्प लिया कि छत्तीसगढ़ में मुंह के कैंसर काफी बढ़ रहे हैं इसे लेकर उनका एसोसिएशन पूरे प्रदेश में जनजागरूकता अभियान चलायेगा। सादे समारोह में एसोसिएशन के नए अध्यक्ष डा.नीरज चंद्राकर और सचिव डा.शाहिद खान ने शपथ लिया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित थे। निवृतमान अध्यक्ष डा.वैभव तिवारी ने बीते साल की उपलब्धियों को रखा,साथ ही नई कार्यकारिणी के लिए कार्यों की रूपरेखा भी तय की गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.नीरज चंद्राकर ने कहा कि सामाजिक सहभागिता के क्षेत्र में भी डाक्टर्स की टीम नि:शुल्क सेवाएं देंगे। विश्व तंबाकु दिवस हर साल मनाया जाता है, मुंह के कैंसर से बचाव के लिए जनजागरूता अभियान चलाया जायेगा। सेहत के लिए दांतों की उचित देखभाल भी है जरूरी,इसे लेकर स्कूल-कालेज के बच्चों के लिए भी शिविर-सेमिनार जैसे अयोजन करेंगे। इसके अलावा वृद्धाश्रम व जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर फूड सप्लाई,स्वच्छता अभियान,पर्यावरण सरंक्षित करने जैसे विषयों पर भी कार्य करेंगे। एसोसिएशन के रायपुर में 200 और पूरे प्रदेश में करीब हजार से अभी अधिक सदस्य हैं।