नई दिल्ली
प्याज के बाद अब आलू की कीमत आसमान छू रही है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई जैसे बड़े शहरों में यह पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना महंगा हो गया है। इन शहरों में आलू 40 रुपये किलो तक बिक रहा है। सरकार का कहना है कि आने वाले 10 दिनों में इसकी कीमत गिरने लगेगी जब बाजार में नए आलू की आवक में तेजी आएगी।
कुछ शहरों में ज्यादा दाम
कन्ज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक, कई शहरों में आलू महंगा बिक रहा है लेकिन औसत मूल्य अभी भी 20 रुपये प्रति किलोग्राम ही है। पिछले साल भी इस समय आलू का औसत मूल्य 20 रुपये के करीब ही था।
दिल्ली में आलू 32 रुपये किलो बिका
सरकारी डेटा के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में आलू 32 रुपये प्रति किलोग्राम बिका है। इसके अलावा कई शहरों में यह 40 रुपये किलो भी बिका है। आलू के आवक में तेजी जरूर आई है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले अभी भी आवक मंद है।
प्याज का भाव अभी कम नहीं
इस फील्ड से जुड़े लोगों का कहना है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल में आलू की अच्छी पैदावार होती है, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण इस साल फसल को काफी नुकसान पहुंचा था। यही वजह है कि आवक में उतनी तेजी नहीं है और आलू की कीमत आसमान छू रही है। प्याज की कीमत अभी भी सरकार के सामने चुनौती बनी हुई है। इसका औसत मूल्य अब 160 रुपये किलो से घटकर 150 रुपये किलो पर पहुंचा है।