खेल

रोहित-राहुल ने तोड़ा गांगुली-सहवाग का 17 साल पुराना रिकॉर्ड

विशाखापत्तनम
सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतकों के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट पर 387 रन बनाए। इस मैच में रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इस साझेदारी के साथ ही राहुल और रोहित ने वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत का दूसरा जबकि कुल आठवां सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही इंदौर में दिसंबर 2011 में पांच विकेट पर 418 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। रोहित ने 138 गेंद में 17 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 159 रन की पारी खेलने के अलावा राहुल (102) के साथ पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पहले विकेट की यह सर्वोच्च साझेदारी है। रोहित और राहुल ने सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने नवंबर 2002 में राजकोट में 196 रन की साझेदारी की थी। भारत की सलामी जोड़ी ने छठी बार 200 या इससे अधिक रन की साझेदारी करते हुए दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की। पहले विकेट के लिए सर्वाधिक बार 200 या इससे अधिक रन की साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है, जिसके बल्लेबाजों ने 11 बार यह उपलब्धि हासिल की है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment