भारी पड़ेंगी मेकअप के दौरान की गई ये गलतियां

ब्यूटी ब्लॉगर्स ने अपने 1 मिनट ब्यूटी हैक्स और टिप्स के जरिए मेकअप को भले ही सिंपल बनाने की कोशिश की हो। बावजूद इसके मेकअप एक आर्ट है और यह उतना आसान नहीं जितना विडियो में दिखायी पड़ता है। चेहरे पर बेस्ट तरीके से मेकअप करना मैथ्स के किसी इक्वेशन को सॉल्व करने जितना ही मुश्किल होता है। मेकअप ब्रश से लेकर ब्लेंडर और बेसिक लाइटिंग तक… एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसी कई गलतियां हैं जिसे हम मेकअप करने के दौरान जाने-अनजाने करते हैं। इनसे कैसे बचें, यहां जानें।

फाउंडेशन का गलत शेड चुनना
मेकअप एक्सपर्ट शगुन गुप्ता कहती हैं, फाउंडेशन चुनते वक्त इनर आर्म पैच टेस्ट करने की बजाए, उसे अपने चेहरे पर ट्राई करें। आपकी स्किन टोन से सबसे ज्यादा मैच करने वाले 2 शेड्स चुनें और उन्हें चेहरे के हाफ-हाफ हिस्से में लगाएं। कन्सीलर चुनते वक्त भी इसी तरह से सीधे स्किन पर लगाकर ही देखें और तब ही खरीदें। आमतौर पर मेकअप chalky दिखने लगता है क्योंकि फाउंडेशन और कन्सीलर का शेड गलत चुना गया होता है।

सही मॉइश्चराइजर न चुनना
मेकअप एक्सपर्ट अनुग डोगरा कहते हैं, ज्यादातर लोग मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को तैयार नहीं करते। इसका मतलब है कि मेकअप लगाने से पहले सही मॉइश्चराइजर का चुनाव करें ताकि मेकअप से पहले आपकी स्किन मेकअप करवाने के लिए तैयार हो सके। आमतौर पर एक उम्र के बाद स्किन ड्राई हो जाती है और अगर आप ड्राई स्किन पर सीधे मेकअप लगाएंगी तो मेकअप पैची दिखेगा। लिहाजा रेग्युलर लोशन में इसेंशल ऑइल की 2-3 बूंदें मिलाकर स्पॉन्ज से पूरे चेहरे पर लगाएं।

काजल के प्रति आपका ऑब्सेशन
मेकअप एक्सपर्ट शगुन गुप्ता कहती हैं कि ज्यादातर लोग अब भी यही मानते हैं कि काजल लगाने से उनकी आंखें बड़ी-बड़ी दिखती हैं इसलिए काजल के प्रति लड़कियों और महिलाओं का ऑब्सेशन बना रहता है। लेकिन ये सच नहीं है। काजल आपकी आंखों को डिफाइन जरूर करता है लेकिन आंखों को बड़ा नहीं छोटा दिखाता है खासकर ब्लैक काजल। सचमुच आंखों को बड़ा दिखाना है तो ब्लैक काजल की जगह वाइट या न्यूड काजल ट्राई करें।

कम लाइट में मेकअप करना
मेकअप एक्सपर्ट अनुज डोगरा कहते हैं कि ज्यादातर महिलाएं वॉशरूम में मेकअप करती हैं या फिर ऐसे ड्रेसिंग टेबल के सामने जहां कोई डायरेक्ट लाइट सोर्स नहीं होता। जबकी मेकअप का बेसिक यही है कि आप ऐसी रोशनी का सामने तैयार हों जहां आपका चेहरा रोशन दिखे। लिहाजा वाइट और येलो लाइट के मिक्स का चुनाव करें। इन दिनों एलईडी लाइट्स लगे मेकअप मिरर भी मार्केट में आ रहे हैं। अच्छी लाइट में मेकअप करने से मेकअप का सही कलर नजर आता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment