स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी रियलमी (Realme) कल यानी 17 दिसंबर को भारत में अपना स्मार्टफोन रियलमी X2 (Realme X2) लॉन्च करेगी। कंपनी रियलमी X2 स्मार्टफोन के साथ रियलमी बड्स एयर (Realme Buds Air) भी लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग इवेंट कल दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। रियलमी x2 और रियलमी बड्स एयर का लॉन्चिंग इवेंट आप कंपनी के ऑफिशल यूट्यूब पेज पर लाइव देख सकते हैं।
19,999 रुपये हो सकती है शुरुआती कीमत
Realme X2 के लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हुई हैं। टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, रियलमी X2 की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये होगी और यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में उपलब्ध होगा। Realme X2 स्मार्टफोन 8GB रैम तक के ऑप्शन में मिलेगा। रियलमी X2 ऐसे में 20,000 रुपये से कम में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन हो सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी X2 के बेस वेरियंट में 6GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज होगा। वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये होगी। वहीं इससे पहले GizmoChina ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि रियलमी बड्स एयर की भारत में कीमत 4,999 रुपये हो सकती है।
फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होगा रियलमी X2
कंपनी ने लॉन्च होने वाली दोनों डिवाइस के बारे में कुछ डीटेल्स जारी की हैं। बात करते हैं रियलमी X2 की। यह फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होगा। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
रियलमी बड्स एयर की 'हेट टु वेट' सेल
कंपनी का ट्रू वायरलेस (TWS) इयरबड्स रियलमी बड्स एयर कल दोपहर 2 बजे स्पेशल 'हेट टु वेट' सेल में उलब्ध होगा। यह सेल कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी।
ऐसे देखें लाइव इवेंट
रियलमी का यह लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू हो जाएगा। इसे 'रियलमी इंडिया' के यूट्यूब पेज पर लाइव देखा जा सकेगा। यूट्यूब के अलावा कंपनी अपने ऑफिशल Facebook पेज पर भी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी।
रियलमी बड्स एयर की खूबियां
रियलमी के इयर बड्स में 12mm डायनैमिक बेस बूस्ट (DBB) मिलेगा। इससे पहले रियलमी बड्स वायरलेस नेकबैंड हेडफोन्स में 11.2mm DDB ड्राइवर्स दिए गए थे। ये इयर बड्स वियर डिटेक्शन टेक्नॉलजी के साथ आता है जिससे यह सेंस कर सकता है कि यूजर ने इसे पहन रखा है या नहीं। इसके अलावा ये इयर बड्स टच कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी के इयर बड्स में माइक्रो यूएसबी पोर्ट की जगह टाइप C यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा। ये इयर बड्स ड्यूल माइक ENC के साथ आएंगे। ड्यूल माइक ENC से यूजर को कॉल के दौरान बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलती है।
रियलमी X2 के फीचर्स
इस मिड रेंज फोन में 4,000mAh मौजूद होगी जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज के साथ आती है। बताया जा रहा है कि इस टेक्नॉलजी से यह फोन 30 मिनट में 67 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके फोन में 6.4 इंच FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन के रियर में 4 कैमरे मौजूद होंग जिसमें प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा।