बीएसएनएल को छोड़ सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनियों ने अपने टैरिफ की कीमतों में 40 फीसदी तक का इजाफा किया है। इसके बाद से ही यूजर्स किफायती प्लान की खोज करने लग गए हैं। टैरिफ हाइक के बाद अब एयरटेल के 84 दिन या उससे ज्यादा की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 598 रुपये से शुरू होती है। यहां हम आपको एयरटेल के इन्हीं लंबी अवधि वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
एयरटेल का 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
एयरटेल के सबसे सस्ते 84 दिन वाले प्लान की कीमत 598 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इतना ही नहीं, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून जैसे अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे।
इससे पहले एयरटेल 448 रुपये में 82 दिन की वैलिडिटी के साथ यही सर्विस ऑफर करती थी। 84 दिन के लिए कंपनी का एक और प्लान 698 रुपये का है। इस प्लान की कीमत पहले 499 रुपये थी। यह प्लान उन लोगों के लिए जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है। प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है, बाकी सभी सुविधाएं 598 रुपये वाले प्लान की तरह ही है।
एयरटेल का 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
भारती एयरटेल के 365 दिन वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत 1,498 रुपये है। इस प्लान में पूरे साल भर के लिए 24 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इससे अलग एक और प्लान 2,398 रुपये का है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन के अलावा हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इन दोनों प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम समेत अन्य फायदे भी मिलेंगे।