नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी एक है। शाहरुख खान और जूही चावला के स्वामित्व वाली केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इन दोनों ही जीतों में एक बात कॉमन रही थी। वो यह कि दोनों जीतों में केकेआर की कमान गौतम गंभीर के हाथों में थी। क्रिकेट से संन्यास के बाद गौतम गंभीर भले ही मैदान पर ना उतरे हों, लेकिन अपनी इस फ्रेंचाइजी के प्रति उनका लगाव कम नहीं हुआ है। ऐसे में आईपीएल के अगले सीजन को लेकर गौतम गंभीर ने केकेआर के कप्तान को लेकर अपनी बात रखी है।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2011 के ऑक्शन में गौतम गंभीर को खरीदा था और गंभीर की कप्तानी में टीम ने बड़ा बदलाव देखा। साथ ही दो टाइटल भी जीते। 2018 के ऑक्शन में केकेआर और गौतम गंभीर की राहें अलग हो गईं। गौतम को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा। वहीं, दूसरी तरफ केकेआर ने दिनेश कार्तिक को खरीदा और उन्हें कप्तान बनाया।
आईपीएल 2019 में केकेआर का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही। इस सीजन में टीम प्वॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर रही, जिसके बाद दिनेश कार्तिक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस सीजन कई अनुभवी खिलाड़ी फ्लॉप रहे, जिसके बाद दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर सवाल उठने लगे। फैन्स ने केकेआर से अगले सीजन में कप्तान बदलने की मांग की। फैन्स की इस मांग को गौतम गंभीर ने सपोर्ट किया है।
गौतम गंभीर को भी लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को बदलाव की जरुरत है। स्टार स्पोर्ट्स के 'गेम प्लान' शो में बात करते हुए गौतम गंभीर ने केकेआर के कप्तान के लिए युवा खिलाडी़ शुभमन गिल के नाम की सिफारिश की है। गौतम को लगता है कि शुभमन गिल में क्षमता है और वह लीडर बन सकते हैं। पिछले दो सीजन में गौतम गंभीर ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है।
गौतम गंभीर ने कहा, ''मेरे लिए इस टीम में कप्तान के लिए बहुत सारे ऑप्शंस नहीं हैं। मैं केकेआर के कप्तान के लिए शुभमन गिल के साथ जाना चाहूंगा। मैं एक युवा का साथ दूंगा। दिनेश कार्तिक ने दो साल टीम को संभाल लिया है। वह अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाए। तो ऐसे में इस बार एक नए चेहरे शुभमन गिल के साथ जाना चाहिए। उनके पास शायद नई सोच हो, जिससे कुछ अच्छे नतीजे भी आएं।''
दरअसल, दिनेश कार्तिक को बतौर कप्तान चुना जाना काफी हैरान कर देने वाला था, क्योंकि रोबिन उथप्पा को गौतम गंभीर के बाद अगला कप्तान माना जा रहा था। टीम मैनेजमेंट ने ऐसे में उथप्पा को ना चुनकर कार्तिक को कप्तान बनाया। वहीं, दूसरी तरफ गौतम गंभीर को केकेआर ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने 27 मैच खेले हैं और 33.26 की औसत से 4999 रन बनाए हैं।