पटना
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी आंदोलन की आड़ में हिंसा की घटनाएं हुई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर सभी जिलों के एसपी को दिशा-निर्देश जारी किया है। किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं हिंसा की सूरत में पुलिस को सख्ती से पेश आने को कहा गया है।
एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इजाजत लेकर धरना-प्रदर्शन का अधिकार सभी को है। पर इसकी आड़ में कानून-व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। कहीं हिंसा होती है तो पुलिस सख्त एक्शन लेगी। इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को निर्देश दे दिया गया है। किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। हिंसा या तोड़फोड़ की घटना होती है तो पुलिस दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। हिंसा में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
कारगिल घटना में दोषियों की पहचान जारी
राजधानी के कारगिल चौक पर रविवार को हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हिंसा में शामिल दोषियों की पहचान की जा रही है। एडीजी मुख्यालय ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। वीडियो फूटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। हिंसा में जिस किसी का हाथ सामने आएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश पटना पुलिस को दिए गए हैं। इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि इस प्रदर्शन का नेतृत्व कौन लोग कर रहे थे और इसमें शामिल भीड़ कहां से आई थी।