मुजफ्फरपुर
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बुधवार को नौवें गवाह का बयान विशेष कोर्ट में दर्ज किया जायेगा। सीबीआई की टीम गवाह के साथ विशेष कोर्ट में हाजिर होगी। सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मो. शहाबुद्दीन व भागलपुर जेल में बंद लड्डन मियां की पेशी होगी। मुजफ्फरपुर जेल में बंद छह आरोपितों की सदेह पेशी होगी।
बीते 24 अगस्त को आठवें गवाह के रूप में निजी दूरसंचार कंपनी के रिटायर नोडल अधिकारी का बयान दर्ज किया गया था। दो जुलाई को राजदेव के बड़े भाई काली चरण प्रसाद का बयान दर्ज किया गया था। बीस जून को चिकित्सक डॉ. मो. इजराइल का बयान विशेष कोर्ट में दर्ज किया गया था। इससे पूर्व राजदेव की पत्नी आशा रंजन व उनके एक साथी का बयान विशेष कोर्ट में दर्ज किया गया था।
सीबीआई ने जांच पूरी करते हुए पूर्व सांसद व अन्य आरोपितों पर 21 अगस्त 2017 को विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। बीते 29 जनवरी को आरोप गठित किया गया था। 13 मई 2016 को सीवान के स्टेशन रोड में अपराधियों ने गोली मारकर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी थी। पत्नी आशा रंजन के बयान पर अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करायी गई।