चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो के स्मार्टफोन वीवो नेक्स 3 5G (Vivo Nex 3) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फोन में कई दिलचस्प फीचर्स मौजूद हैं। फोन में क्वालकॉम 855 प्लस ऑक्टा कोर प्रॉसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अब इस स्मार्टफोन का टीजर जारी हुआ है। टीजर में फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है। यह फोन 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
इस फोन में 8GB और 12GB रैम ऑप्शंस मिलेंगे। स्टोरेज की अगर बात करें तो फोन में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन दिए जाएंगे। फोन में 3.5mm जैक भी दी जाएगी। फोन में 4,500mAh बैटरी दी जाएगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी।
इस फोन में 6.89 इंच AMOLED डिस्प्ले वॉटरफाल डिजाइन के साथ दिया जाएगा। फोन का वजन 218 ग्राम है। फोन के डाइमेंशंस की बात करें तो इस फोन का साइज 167.4 x 76.1 x 9.4 mm है। यह फोन सिर्फ एक कलर ऑप्शन गोल्ड में लॉन्च किया जाएगा।
सामने आ चुके हैं ये लीक्स
वहीं दूसरी ओर लीक रिपोर्ट्स की मानें तो नेक्स 3 फोन का एक 5G वेरियंट भी पेश किया जा सकता है, जिसमें कंपनी क्वॉलकम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। बात की जाए कैमरे की तो फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल सेंसर से लैस हो सकता है। रिपोर्ट्स में नजर आई तस्वीरों के मुताबिक, नेक्स 3 में एक सर्कल रिंग के डिजाइन के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
इसके साथ ही फोन को 44W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, एक दूसरी रिपोर्ट की मानें तो इसमें दावा किया गया है कि नेक्स 3 हैंडसेट में 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे पिछले साल पेश किया गया था। ऐसा दावा है कि इस टेक्नॉलजी के जरिए 4000mAh की बैटरी को महज 13 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।