खेल

प्रो रेसलिंग लीग पर संकट के बादल, प्रमोटर और फेडरेशन में तकरार

नई दिल्ली 
आईपीएल और प्रो कबड्डी लीग के बाद अगर खेल की किसी लीग को दर्शकों ने पसंद किया तो वह प्रो रेसलिंग लीग है लेकिन रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) और लीग के प्रमोटर के बीच टकरार के चलते लीग पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। विवाद के चलते इस साल तो लीग होने की संभावना बिल्कुल नहीं है, बल्कि भविष्य में भी शायद ही अब यह आयोजित हो। 

नई लीग बनी वजह 
इसी साल रेसलिंग फेडरेशन ने एक नई लीग की घोषणा की थी, जिसे जी दंगल नाम दिया गया था। सूत्रों की मानें तो प्रमोटर ने इसका विरोध किया और मामला कोर्ट में पहुंच गया। कोर्ट ने करार का हवाला देते हुए फेडरेशन को नई लीग कराने से रोक दिया जिसके बाद दोनों में मनमुटाव बढ़ गया। इस बारे में डब्ल्यूएफआई के असिस्टेंट सेक्रटरी विनोद तोमर से ने कहा, ‘अगले साल ओलिंपिक होने की वजह से हमने इस साल लीग नहीं कराने का फैसला किया है। हर बार हम प्राय: जनवरी में लीग करवाते रहे हैं लेकिन इस बार कम से कम अगस्त तक संभावना नहीं है। जहां तक दंगल की बात है तो वह हम मार्च में कराने जा रहे हैं।’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment