मुंबई
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूत शुरुआत के बाद जल्द ही सुस्ती का माहौल बन गया और फिर कारोबार के दौरान बाजार पर दबाव हावी रहा. इसके बाद सेंसक्स 71 अंक गिरकर 40,939 पर और निफ्टी 33 अंक गिरकर 12,054 पर बंद हुआ.
दरअसल कमजोर ग्लोबल संकेत की वजह से भारतीय बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार करने लगा. इस तरह से बाजार में 3 दिनों की तेजी पर सोमवार को ब्रेक लग गया. ऑटो, FMCG, मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. जबकि IT, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही. बैंक निफ्टी भी आज 40 अंक गिरकर 31,974 पर बंद हुआ है.
ऊपरी स्तर से फिसला बाजार
कारोबार के दौरान सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाने के बाद सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से फिसल गए. सोमवार को सेंसेक्स 159 अंकों की तेजी के साथ 41 हजार के पार 41,169 पर खुला और निफ्टी करीब 45 अंकों की तेजी के साथ 12,131 पर खुला.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,185.03 तक उछला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,131.35 पर खुला था और 12,134.65 तक उछला.
PNB के शेयर में गिरावट
सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर सोमवार को बीएसई में करीब तीन फीसदी गिर गए. ऐसा बीते वित्त वर्ष में फंसे कर्ज के 2,617 करोड़ रुपये के होने की सूचना के बाद हुआ. आरबीआई के अनुसार सकल गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च को 81,089.70 रुपये थी, लेकिन पीएनबी ने इसे 78,472.70 रुपये दर्ज कराया है.
थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी
वहीं नवंबर में थोक महंगाई में बढ़त देखने को मिली है. नवंबर में थोक महंगाई अक्टूबर के 0.16 फीसदी से बढ़कर 0.58 फीसदी पर आ गई है. महीने दर महीने आधार पर नवंबर में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 7.65 फीसदी से बढ़कर 9.02 फीसदी रही है.