नई दिल्ली
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro को बेहद पावरफुल डिवाइस माना जाता है। हालांकि इसके यूजर्स को भी इन दिनों एक बग (Bug) का सामना करना पड़ रहा है। वनप्लस के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन यूजर्स ने कंपनी के फोरम पर डिस्प्ले से जुड़ी एक समस्या का जिक्र किया है। यूजर्स को स्मार्टफोन के Adaptive Brightness फीचर में दिक्कत आ रही है। फोरम पर आई कई शिकायतों से पता चलता है कि यह दिक्कत काफी यूजर्स को आ रही है।
क्या हो रही परेशानी
फोरम पर आ रही लोगों की शिकायतों से पता चलता है कि उन्हें स्मार्टफोन की ब्राइटनेस में परेशानी हो रही है। इसका ऑटोमैटिक ब्राइटनेस फीचर काम नहीं कर रहा। दरअसल ऑटो ब्राइटनेस फीचर के जरिए स्मार्टफोन जब भी आउटडोर लाइट में होता है तो स्क्रीन की ब्राउटनेस खुद ही बढ़ जाती है, वहीं जब भी फोन अंधेरे या इन्डोर में होता है तो स्क्रीन की ब्राइटनेस खुद ही घट जाती है।
क्या है इसका उपाय
कंपनी ने अभी तक इस समस्या पर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं दिया, हालांकि वह जल्द ही इसका समाधान जरूर लाएगी। जब तक यह समस्या ठीक नहीं हो जाती यूजर्स ऑटो ब्राइटनेस फीचर को सेटिंग में जाकर बंद कर सकते हैं और मैनुअली इसे सेट कर सकते हैं।
वनप्लस 7T और 7T Pro को मिल रहा OxygenOS अपडेट
कंपनी ने वनप्लस 7T और 7T Pro स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट OxygenOS अपडेट जारी कर दिए हैं। जहां वनप्लस 7टी को ऑक्सिजन ओएस का 10.0.7 वर्जन मिलेगा, वहीं वनप्लस 7टी प्रो के लिए वर्जन 10.0.05 जारी किया जाएगा। इस अपडेट में बग्स को फिक्स करने के साथ ही ऐंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और पहले से बेहतर सिस्टम स्टेबिलिटी मिलेगी। इसके अलावा वनपल्स 7 प्रो में चार्जिंग के समय स्क्रीन पर आ रही ब्लैक लाइन्स को भी ठीक किया जाएगा।