मंदसौर
मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) के सख्त निर्देश के बाद मंदसौर पुलिस (mandsaur police) भी एक्शन मोड में आ गई है. वो माफिया (mafia) के 33 लोगों की सूची तैयार कर चुकी है. इसके अलावा 2000 लोगों को चिन्हित किया गया है और 14 सौ से ज्यादा लोगों के रिकॉर्ड अपडेट किए गए हैं. पुलिस माफिया (police) सहित सभी अपराधियों पर लगातार निगाह रखे हुए हैं.
राजधानी से निर्देश हुए तो ज़िला पुलिस भी हरक़त में आ गयी. पुलिस ने जिले में माफिया के 33 लोगों की कुंडली तैयार कर ली है. इनमें जमीन, अवैध वसूली, ड्रग, मादक पदार्थ की तस्करी, मानव तस्करी और मछली तस्कर शामिल हैं. सूची बनाने के बाद कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. शनिवार को दो आदतन अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई की गयी.
पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के मुताबिक माफिया के जिन 33 लोगों को सूचीबद्ध किया गया है. उनमें से कई फरार हैं. सबसे पहले उनकी गिरफ़्तारी की कोशिश की जा रही है. उसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी. इनकी अवैध प्रॉपर्टी की जानकारी ली जा रही है. इसके अलावा जिला बदर, रासुका कार्रवाई की जा रही है. जिनकी ज़मानत हो गई है है उनकी ज़मानत निरस्त की जाएगी और उनके विरुद्ध हुई शिकायतों पर संज्ञान लिया जाएगा. तस्करी के ज़रिए प्रॉपर्टी बनाने वालों के खिलाफ पहले भी पुलिस ने सफेमा कानून के तहत कार्रवाई की है.
एसपी से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस की सूची में इन लोगों के नाम हैं- भू माफिया और अवैध वसूली माफिया दीपक तंवर, राजकुमार बंधवार, बंटी कोटियाना, रितेश तंवर, शाहिद , जाहिद खां, विजय गौसर उर्फ कप्तान गौसर, विक्की गौसर सभी निवासी मंदसौर, आजम, कय्यूम लाला, दोनेां निवासी अखेपुर प्रतापगढ़ राजस्थान, चुन्नु लाला मंदसौर, धर्मेंद्र निवासी प्रतापगढ़.
मादक पदार्थ माफियाएसपी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर माफिया में कासम गोरखेड़ी, सलीम गोरखेड़ी, अशोक डांगी सीतामऊ, बाबू पठान नाहरगढ़, अब्दुल खां बिल्लौद, शाहिद बिल्लौद, अमजद पठान सुवासरा, धनराज उर्फ धन्ना पाटीदार नावनखेड़ी, बबलू लाला अखेपुर, रामसिंह शामगढ़, जीवन आंजना अफजलपुर, गोकुल सिंह नारियाखुर्द शामगढ़, नंदलाल धाकड़, खेरखेड़ी शामगढ़, खानशेद पठान लसुडिय़ाईला, पंकज जाट नाहरगढ़, मांगू रमजानी खजूरी रुंडा गरोठ, जाकिर पावटी गरोठ, कमल सिंह चिल्लौद पिपलिया की सूची तैयार है.