खेल

‘शास्त्री की घुटने मोड़कर खेलने की सलाह आई काम’: विहारी 

जमैका 
वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपनी इस सफलता का श्रेय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को दिया है। विहारी ने दो मैचों की चार पारियों में सबसे ज्यादा 289 रन बनाए। भारत ने इस मैच को 257 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। विहारी ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘वह (शास्त्री) घुटने को थोड़ा मोड़कर खेलने की बात कर रहे थे। घुटने मोड़कर खेलने का मतलब था कि मैं अपने पैरों को आगे और पीछे दोनों ओर मूव कर सकता हूं। इसका काफी फायदा हुआ और उन्हें काफी श्रेय जाता है।’

विहारी ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी 93 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में शतक और नाबाद 53 रनों की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘मुझे दबाव में बल्लेबाजी करना पसंद है। बल्लेबाज के रूप में आपको यह चुनौती स्वीकार करनी होती है और ऐसी स्थिति में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं।’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment