विदेश

नेपाल में दर्दनाक बस हादसे में 14 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

काठमांडू
नेपाल के सिंधुपालचोक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 14 लोगों के मारे जाने की खबर है और दर्जनों घायल हैं। बस में करीब 40 यात्री सवार थे और यह सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हादसा करीब आज सुबह 8.30 के आसपास हुआ है। बस करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, 14 लोगों की मौत हुई है और 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर किए जा रहे हैं। तस्वीर में साफ-साफ दिख रहा है कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है।

इससे पहले शनिवार को सुर्खेत से काठमांडू जा रही सेना की बस हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में नेपाली सेना के करीब 30 जवानों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है और यहां बचाव अभियान खत्म हो चुका है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment