रायपुर। भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर दिए गए गलत निराधार बयान पर कड़ा प्रतिवाद करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने धरमलाल कौशिक से पूछा है कि वह सबसे पहले रमन सिंह सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में अपना नजरिया साफ करें और उसके बाद कांग्रेस की सरकार पर कोई आरोप लगाए।
खुद धरमलाल कौशिक के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन कौशिक के खिलाफ रमन सिंह सरकार में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। धरमलाल कौशिक झलियामारी घटनाओं को लेकर भाजपा के चरित्र के बारे में कुछ कहें तो बेहतर होगा। त्रिवेदी ने यह भी कहा कि बीजापुर में 14-15 वर्ष की छात्रा के साथ बैडमिंटन कोच द्वारा किया गया यौन दुर्व्यवहार और बीजापुर कलेक्टर द्वारा अनाचार के आरोपी को दिए गए संरक्षण के बारे में धरमलाल कौशिक कुछ कहते तो तो ज्यादा बेहतर होता। आज के संदर्भ में धरम लाल कौशिक द्वारा लगाए जा रहे आरोप केवल और केवल खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे का जीता जागता सबूत बन कर सामने आ रहे।