जांजगीर-चांपा
जांजगीर जिले में 12 दिसंबर तक 69 हजार 658 मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने सभी सहकारी समितियों के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित कर कहा है कि वे समर्थन मूल्य पर क्रय किये जा रहे धान की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करायें। कलेक्टर ने कहा है कि जिले के सभी एस.डी.एम. सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधकों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करें, कि उनकी शाखा क्षेत्र की समितियों के द्वारा धान को आकस्मिक बारिश से बचाने कैंप कव्हर की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने समर्थन मूल्य पर क्रय किये गये धान की सुरक्षा का समुचित प्रबंध के निर्देश दिये हैं।
जिले में 12 दिसंबर तक 69 हजार 658 मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। धान उठाव के लिए मिलर्स को 23.987 मैट्रिक टन का डिलेवरी आर्डर जारी किया जा चुका है। मिलर्स द्वारा उठाव प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों से कहा है कि वे मिलर्स को खरीदी केन्द्र से धान का उठाव करने तत्परता से सहयोग करें। नोडल अधिकारी भौतिक सत्यापन करेंः- कलेक्टर ने जिले में धान हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों से कहा कि वे निर्धारित तिथि को एप्प के माध्यम से धान के स्टाक का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को भौतिक सत्यापन की तिथि के निर्धारण की सूची दे दी गई है।