सूरजपुर
अरुणोदय कैरियर इंस्टीट्यूट सूरजपुर एवं जिला रोजगार कार्यालय सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में रामानुजनगर के शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कैरियर गाईडेन्स एवं रोजगार संबंधी जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रस्तावित राज्य सेवा परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा की जानकारी देते हुए एवं आगामी परीक्षाओं के लिये उचित मार्गदर्शन दी गई।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा एवं जिला के कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिले में निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था अरुणोदय कैरियर इंस्टीट्यूट सूरजपुर में की गई है। अरुणोदय कैरियर इंस्टीट्यूट से अब तक 15 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न परीक्षाओं में चयनित हो चुके है। कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी मनिकराम जायसवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य एच0एन0 दुबे, अरुणोदय कैरियर इंस्टीट्यूट के प्राचार्य एस0के0 आबिद रजा, अभिषेक सिंह ठाकुर, सोमनाथ साहू एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।