खेल

राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में श्रीहरि नटराज ने दो गोल्ड मेडल जीते 

भोपाल 
सीनियर राष्ट्रीय एक्वैटिक चैंपियनशिप में तैराक श्रीहरि नटराज ने मंगलवार को पुरुष 100 मीटर फ्रीस्टाइल का खिताब जीतने के बाद 50 मीटर बैकस्ट्रोक में अपने ही राष्ट्रीय रेकॉर्ड में सुधार किया। प्रतियोगिता के चौथे दिन चार नए नैशनल रेकॉर्ड बने। कर्नाटक के तैराक श्रीहरि ने पुरुष 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 25.58 सेकंड के समय के साथ नया राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाया। 

पुरुष 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 18 साल के श्रीहरि ने 50.59 सेकंड के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया। पिछले साल उन्होंने इस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। दिल्ली के कुशाग्र रावत ने पुरुष 800 मीटर फ्रीस्टाइल में 8 मिनट 9.47 सेकंड के समय के साथ नया प्रतियोगिता रेकॉर्ड बनाया। महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल में हरियाणा ने शिवानी कटारिया ने स्वर्ण पदक जीता और इस दौरान अपने ही राष्ट्रीय रेकॉर्ड में सुधार किया। दिन का अंतिम रेकॉर्ड मिक्स्ड चार गुणा 50 मीटर स्पर्धा में बना। मिहिर आंब्रे, केनिशा गुप्ता, वीरधवल खाड़े और रुतुजा खाड़े की टीम महाराष्ट्र ने एक मिनट 39 .69 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment