रायपुर
ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा 15 दिसंबर से बूढ़ातालाब के गहरीकरण का कार्य नेहरु नगर एवं मारवाड़ी शमशान घाट के पास से किया शुरू किया जाएगा जिसमें एक व्यक्ति एक धमेला फेंककर अपना योगदान दे सकते हैं। ग्रीन आर्मी ने 125 तालाबों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी ली हैं।
बुढ़ातालाब संरक्षण समिति के अध्यक्ष राजू यदु, ब्लू विंग चेयरमेन मोहन वाल्यार्नी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि सुबह 7 बजे तालाब गहरीकरण का कार्य प्रारंभ होगा, 8 बजे बूढ़ातालाब को बचाने हेतु स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा आसपास के लोगों को कचरा व पूजन सामग्री ना डालने हेतु अनुरोध किया जाएगा। इसके बाद 10 से 11.30 बजे तक बूढ़ा गार्डन में एक मैं बूढ़ा तालाब हंू पर विचार संगोष्ठी होगी। प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान से जोड?े के लिए एक व्यक्ति एक धमेला मलवा व कचरा उठाकर फेंक सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को तालाबों की सफाई का कार्य किया जाएगा, तालाबों के चारो ओर कचरों को डालने के लिए डस्टबिन बनाने के साथ ही मंदिरों और तालाबों के पास विसर्जन कलश का निर्माण किया जाएगा।